आंजभोज के राजपुर में खुलेगी उप तहसील, 11 पंचायतों को मिलेगा फायदा
आंजभोज के राजपुर में खुलेगी उप तहसील, 11 पंचायतों को मिलेगा फायदा
जमीन का कर लो प्रावधान, अटल आदर्श विद्यालय के साथ होस्टल भी खोल देंगे: ऊर्जामंत्री
देशआदेश पांवटा साहिब
आंजभोज क्षेत्र गांव रुदाना में ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी ने रविवार जनसभा में कहा कि इस क्षेत्र में लोगों की उप तहसील की मांग को पूरा किया जाएगा। और राजपुर में उप तहसील खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान हमनें विकास से ज्यादा लोगों की जान बचाने पर ध्यान दिया। सरकार ने दवाइयां व टीकाकरण फ्री में दिया।
उन्होंने कहा कि तीन नई पंचायते को 35-35 लाख बजट का प्रावधान किया। शीघ्र भरली-आगरो पंचायत का भवन का उदघाटन करूंगा। उन्होंने कहा कि अंबोया में आईटीआई के पैसे स्वीकृत कर दिए है। नघेता में 33 केवीसी का सब स्टेशन काम लगा दिया। 7 महीने के अंतराल जनता को समर्पित हो जाएगा, कर्मचारियों को निवास भवन भी बनाये जाएंगे।
चार और नए ट्रांफर लगा दिए जाएंगे और 60 विद्युत पोल के टेंडर लगा दिए। अटल आदर्श विद्यालय को खोला जायेगा। जमीन का प्रावधान कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि दो एमडीआर रोड बद्रीपुर से जामनीवाला तथा पुरुवाला से आंजभोज क्षेत्र के लिए बनाया जाएगा। रुदाना सड़क को पक्का किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की चार सड़को का एस्टीमेट नावार्ड में डाल कर अच्छी सड़क बन कर तैयार होगी। इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजन पर ऊर्जामंत्री ने मुंगाण परिवार और रुदाना के ग्रामीणों का धन्यवाद किया।
वहीं विभिन्न अधिकारियों को क्षेत्रवासियों की समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इससे पूर्व ऊर्जामंत्री बनने के बाद उनका पहली बार रुदाना गांव पंहुचे, गांव पहुंचने पर जीएस चौहान, स्थानीय पंचायत प्रधान बबिता परमार, बीडीसी सदस्या मेहंदी देवी, मूंगान परिवार व ग्रामिणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला उद्योग महाप्रबंधक जीएस चौहान, एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री , पांवटा पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, पूर्व बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर, मनीष तोमर, देवराज चौहान, नेत्तर चौहान, सुभाष चौधरी, राहुल चौधरी, एसडीओ सुरजीत चौधरी, शिवा पंचायत प्रधान बबिता परमार, सुनील चौहान, देवराज चौहान ठेकेदार, चरणजीत चौधरी, लोनिवि शिलाई अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता देवानंद पुंडीर, अत्तर सिंह नेगी, नरेश चौधरी, सुनील चौहान, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।
Originally posted 2022-02-13 13:55:40.