विजिलेंस जांच के दायरे से बाहर लिखित परीक्षाओं के नतीजे एक सप्ताह में होंगे घोषित:CM
सीएम सुक्खू बोले- विजिलेंस जांच के दायरे से बाहर लिखित परीक्षाओं के नतीजे एक सप्ताह में होंगे घोषित
पेपर लीक मामले में 18 पोस्ट कोड के लिए हो रही जांच
देशआदेश
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरुवार को कहा कि भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से ली गई विभिन्न पोस्ट कोड की उन लिखित परीक्षाओं के परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित करेंगे, जो विजिलेंस जांच के दायरे में नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि उन पोस्ट कोड के परिणाम भी जल्द घोषित होंगे, जिनमें विजिलेंस जांच की जरूरत नहीं होगी।
सीएम ने कहा कि क्लास-तीन के उन सभी पोस्ट कोड में भर्ती के लिए दोबारा विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले ही शुरू कर दी है, जिन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी आयोग ने लिखित परीक्षा नहीं ली थी।
उन्होंने कहा कि जिन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिए थे और उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिए थे, उन परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट भी दी जा रही है और दोबारा फीस भी नहीं ली जाएगी।
पेपर लीक मामले में 18 पोस्ट कोड के लिए हो रही जांच
पेपर लीक मामले में 18 पोस्ट कोड के लिए जांच हो रही है। ये जेओए आईटी, क्लर्क, जेई सिविल, ड्राइंग मास्टर, जेओए आईटी, भाषा अध्यापक, यातायात निरीक्षक, सहायक अधीक्षक जेल-कल्याण अधिकारी, विपणन पर्यवेक्षक, ऑक्शन रिकॉर्डर, फिशरीज अधिकारी, जेओए आईटी, लाइनमैन, फायरमैन, जेई मैकेनिकल आईपीएच, टीजीटी नॉन मेडिकल, जेओए एकाउंट्स और जेई मैकेनिकल हैं।