फूलों के उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, सरकार ने जारी की अनुदान राशि
बता दें कि जनपद सिरमौर में प्रदेश में सबसे अधिक पुष्प उत्पादन किया जा रहा है। यहां कारनेशन, जरबरा, गुलाब, गेंदा, गुलदावदी और लिलियम जैसी किस्म के फूलों की खेती अधिक मात्रा में होती है।
प्रदेश में साल 2019 में पुष्प क्रांति योजना की शुरू की गई थी। योजना को 150 करोड़ की पंचवर्षीय योजना के रूप में लागू किया गया लेकिन किसानों का रुझान इस खेती की तरफ ज्यादा नहीं बढ़ सका।
सरकार का प्रयास है कि किसानों को इस खेती की तरफ मोड़ा जाए ताकि किसानों को फूलों के कारोबार से अच्छी आमदनी हो सके।
बता दें कि साल 2012 में सूबे में 915 हेक्टेयर रकबे पर फूलों की खेती हो रही थी। धीरे-धीरे खेती का क्षेत्र घटता चला गया। इस समय पूरे प्रदेश में 262 हेक्टेयर क्षेत्र में फूलों की खेती हो रही है। कभी जिले में 556 हेक्टेयर पर फूलों की खेती होती थी। इसका रकबा सिमटकर 78 हेक्टेयर रह गया है।
– डाॅ. सतीश शर्मा, उपनिदेशक उद्यान विभाग सिरमौर