Sep 16, 2024
HIMACHAL

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में सिरमौर का दबदबा

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता: 14 टीमों के 200 खिलाड़ी ले रहे भाग, सिरमौर ने मंडी को दी मात

देशआदेश हिप्र

ठोडो मैदान में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई। सोलन हॉकी क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन कुल छह मुकाबले हुए।

शुभारंभ मैच पुरुष वर्ग में नालागढ़ और बघाट के बीच हुआ। इसमें बघाट ने 3-0 जीत दर्ज की।

महिला वर्ग में पहले मैच में माजरा स्पोर्ट्स हॉस्टल ऑरेंज और स्टार टीम के बीच हुआ। इसमें माजरा की टीम 6-1 विजयी रही।

पुरुष वर्ग में सिरमौर और मंडी के बीच हुए मुकाबले में सिरमौर ने 5-0 से जीत दर्ज की।

जबकि महिला वर्ग में अवनीग्रीन ने हमीरपुर को 4-2 से मात दी। एक अन्य मैच में माजरा ऑरेंज ने बघाट क्लब सोलन को 3-1 से हराया।

इस मानसून सीजन में 24 जून से 8 सितंबर तक 417 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इनमें से 152 की सड़कों हादसों में मौत हो गई। कुल 349 घायल हुए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कुछ क्षेत्रों में 14 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।