Oct 15, 2024
LOCAL NEWS

द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में मनाया जाएगा कार्निवल उत्सव

द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में मनाया जाएगा कार्निवल

देशआदेश मीडिया

स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के प्रांगण में कार्निवल नव-उदय (कल की बात आज के साथ) उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थी अपना योगदान देंगे।

इस कार्निवल में मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें इच्छुक प्रतियोगी भाग लेंगे।

यह कार्निवल 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। 28 अक्टूबर को कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा KG एवं कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

 29 अक्टूबर को कक्षा पहली से पांचवी एवं कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी अपने अथक प्रयास से इस कार्निवल को सफल बनाएंगे।

इस कार्निवल को सकारात्मक रूप देने के लिए अध्यापक गण, विद्यार्थी गण एवं सभी सहकर्मी उत्साह पूर्वक अपना योगदान दे रहे हैं।

इस कार्निवल में मनोरंजन के विभिन्न साधनों के साथ-साथ उपस्थित सदस्यों के लिए और खाने पीने के भी अलग अलग स्टाल्स लगाये जायेगे।