Apr 4, 2025
HIMACHALLOCAL NEWS

एचपीसीए ने 1984 से क्रिकेट क्षेत्र में की तरक्की: अतर सिंह नेगी

एचपीसीए ने 1984 से क्रिकेट क्षेत्र में की तरक्की: अतर सिंह नेगी

 हिप्र क्रिकेट संघ ने बुधवार को पांवटा नगर परिषद खेल मैदान में केक काट कर मनाया 38वां स्थापना दिवस

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ का बुधवार को पांवटा में 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर परिषद खेल मैदान पांवटा साहिब में केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया। पिछले 38 वर्षों से एचपीसीए की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी गई।

सिरमौर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष और एचपीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बताया कि एचपीसीए को 29 सितंबर 1984 को बीसीसीआई से मान्यता मिली थी। पिछले 38 वर्षों में हिमाचल क्रिकेट में काफी तरक्की की है। विशेषकर अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में एचपीसीए ने सफलता की नई इबारत लिखी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का धर्मशाला स्टेडियम और प्रदेश भर में 70 क्रिकेट अकादमियों को स्थापित किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश से क्रिकेट प्रतिभाएं निकल रही हैं। जिला सिरमौर में चार अकादमियां चल रही हैं, शीघ्र ही लड़कियों के लिए एक क्रिकेट अकादमी संचालित की जाएगी। बुधवार को एचपीसीए का 38वां स्थापना दिवस केक काट कर मनाया गया। इस दौरान एचपीसीए की पांवटा अकादमी और द स्कॉलर्स होम अकादमी के प्रशिक्षु दर्जनों खिलाड़ी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सिरमौर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अतर सिंह नेगी, रणजी खिलाड़ी गुरविंद्र सिंह टोली, क्रिकेट अकादमी कोच अश्विनी रॉय, दानिश व ज्योति शर्मा समेत पांवटा में संचालित एचपीसीए की दोनों क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी मौजूद रहे

 

Originally posted 2021-09-30 00:38:25.