‘लोइया सुथनो सिरों दी टोप्पी, हाटी री पहचान रे’ गीत पर लगी नाटी
‘लोइया सुथनो सिरों दी टोप्पी, हाटी री पहचान रे’ गीत पर लगी नाटी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़ में मनाया गया वार्षिकोत्सव
देशआदेश मीडिया/ पांवटा साहिब
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़ का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति निगम की निदेशक नसीमा बेगम और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गुरमीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
*पांवटा साहिब:* *इलेक्ट्रिक शोरूम में आपको नौकरी का सुनहरा अवसर* https://newsdeshadesh.com/archives/12243
प्रधानाचार्य अंजू सूरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों ने लोइया सुथनो सिरों दी टोप्पी, हाटी री पहचान, आमे गिरिपारो रे हाटीे, डांडिया, भंगड़ा, स्वागत गीत, छोटे बच्चों ने जिंगल गीत और नाटक मंचन से समां बांधा।