पांवटा साहिब: JPREC Institute में स्वाभलम्बं तथा आत्मनिर्भरता के लिए सेमिनार का आयोजन
JPREC Institute में स्वाभलम्बं तथा आत्मनिर्भरता के लिए सेमिनार का आयोजन
देशआदेश मीडिया
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित जेपीआरसी इंस्टिट्यूट (JPREC Institute) 11 जनवरी को युवा बच्चों का भविष्य सुधारने जा रहा है ।
एमएसएमई (MSME) भारत सरकार से शैलेश तथा वीर सिंह द्वारा जेपीआरसी इंस्टिट्यूट (JPREC Institute) में स्वाभलम्बं तथा आत्मनिर्भरता के लिए सेमिनार आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें भारत तथा हिमाचल सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की है इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी।
युवा यह सेमिनार में भाग लेकर अपना भविष्य को चमका सकते हैं जो बच्चा कंप्यूटर में रुचि रखता है और पैसों की कमी के कारण नहीं पढ़ पा रहा है
व युवा अपना कार्य नहीं कर रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर जेपीआरसी इंस्टिट्यूट (JPREC Institute) लेकर आया है
यह सेमिनार 11 जनवरी 2024 को पांवटा साहिब में लगाया जाएगा।
इसके साथ ही एससी (SC) कैटेगरी से संबंध रखने वाले बच्चों के लिए मुफ्त कंप्यूटर शिक्षण का भी सुनहरा अवसर लेकर आया है
MSME भारत सरकार के द्वारा एसी (SC)तथा एसटी (ST) के बच्चों के लिए 30 दिन का बेसिक कंप्यूटर शिक्षा का भी आयोजन जेपीआरएससी इंस्टिट्यूट से करवाया जा रहा है । जो की पूरी तरह से निशुल्क होगा ।
इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है तथा जाति का प्रमाण पत्र भी देना अनिवार्य होगा। यह कोर्स 12 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है इसमें केवल 30 सीटों ही उपलब्ध होगी ।
अधिक जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें 70180 01203