Jul 18, 2025
LOCAL NEWS

राहत:लौट आए तेजस, आँजभोज क्षेत्र की जागरूक जनता आभार

 

  1. लौट आए तेजस, आँजभोज क्षेत्र की जागरूक जनता व सोशल/डिजिटल मीडिया का जताया आभार

न्यूज़ देशआदेश

 

उत्तराखंड के विकासनगर से लापता हुआ
14 साल का तेजस मिल गया है। वह
डाकपत्थर से जंगल के रास्ते आंज भोज
क्षेत्र में पहुंच गया। लेकिन स्थानीय लोगों को तेजस के घूम हो जाने की खबर मिली तो उन्होंने उसकी पहचानकर उसे वापिस मदद 
अपने घर विकासनगर पहुंचा दिया है।

गौरतलब है कि गत दिन तेजस नौवीं कक्षा का छात्र स्कूल गया था
लेकिन वापस नहीं लौटा था।

इसके बाद
युवक तेजस के भाई ने पुलिस में
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अंतिम बार उसे हिमाचल की सीमा पर खोदरी बैराज के पास देखा गया।

लेकिन आज छात्र तेजस के सकुशल घर लौट आया। उसके घर पहुंचने पर परिजनों, स्कूल स्टाफ एवं क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली और मीडिया/सोशल मीडिया आदि सभी का धन्यवाद कर खुशी व्यक्त की।
युवक के मिलने से सभी खुश है। और
राहत की सांस ली है।