Sep 7, 2024
HIMACHAL

सड़क सुविधा से जुड़ेगा चूड़धार, सिर्फ सात किमी रह जाएगा पैदल सफर

Sirmour News: सड़क सुविधा से जुड़ेगा चूड़धार, सिर्फ सात किलोमीटर रह जाएगा पैदल सफर

न्यूज़ देशआदेश

 

जनपद सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार के लिए पर्यटकों और श्रद्धालुओं का सफर और आसान हो जाएगा। चोटी के लिए सड़क निर्माण कार्य जोरों पर है।

विभाग की मानें तो आठ किलोमीटर लंबी इस सड़क का कार्य जल्द पूरा होगा। नौहराधार से चूड़धार की दूरी 15 किलोमीटर है।

चाबधार तक सड़क बनने से यात्रियों को सिर्फ सात किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ेगा। वहीं यात्रियों के जंगल में भटकने की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी।

लोक निर्माण विभाग नौहराधार के सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया कि कार्य पूरा होने की समय अवधि मार्च 2024 रखी गई है, लेकिन निर्माण कार्य समय से पहले पूरा करने का प्रयास रहेगा। सड़क पर 8.58 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।

 

तीन घंटे का समय बचेगा
मौजूदा समय में नौहराधार से चूड़धार तक की यात्रा करने में पांच से सात घंटे का समय लगता है।

इस सड़क के बनने के बाद यात्रियों को नौहराधार से चाबधार तक खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी। चाबधार से चूड़धार तक सीधी पगडंडी है।

चाबधार से चूड़धार की दूरी मात्र सात किलोमीटर है। सड़क बनने के बाद तीन घंटे में यात्री चूड़धार पहुंचेंगे।