प्रदेश भर के किसान 15 फरवरी 2025 तक खेतों में तैयार किन्नू, माल्टा, संतरा और गलगल की फसल को बेच सकेंगे। किन्नू, माल्टा, संतरा की बी और डी ग्रेड के किसानों को 12 रुपये प्रति किलो दाम मिलेंगे। गलगल के दाम सरकार की ओर से 10 रुपये प्रति किलो तय किए हैं।
इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से प्रदेश भर में कुल 54 फल विक्रय केंद्र खोले गए हैं। कांगड़ा में 21, मंडी में 13, ऊना में पांच, हमीरपुर में पांच, बिलासपुर में पांच, सिरमौर में दो, सोलन में दो और कुल्लू जिला में एक केंद्र खोला गया है।