Feb 8, 2025
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब में 33 वीं सब-जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आग़ाज़

पांवटा साहिब में 33 वीं सब-जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आग़ाज़

देशआदेश मीडिया

आज शनिवार को पांवटा साहिब स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के केल मैदान में 33 वीं सब जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आग़ाज़ हुआ। जिसके मुख्यातिथि कांग्रेस पार्टी नेता अवनीत सिंह लांबा और पांवटा तहसीलदार ऋषभ शर्मा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि रहे।

 

 

इस अवसर पर स्कूल की तरफ से स्कूल की प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला और खालसा स्पोर्ट्स क्लब तथा बास्केटबॉल एसोसिएशन की तरफ से परमजीत सिंह बंगा ने मुख्य अतिथि और सभी आई हुई टीमों का स्वागत किया।

उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके मैचों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

 

इस अवसर पर गुरजीत सिंह लंबरदार, जसविंदर सिंह बिलिंग, चरणजीत सिंह, मनीष शर्मा सतविंदर बिट्टू, केआर गर्ग, सुशील शर्मा, उमेश, अशोक आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

सर्वप्रथम उद्घाटन मैच के दौरान गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने सोलन की टीम का मैच हुआ, जिसमें गुरु नानक मिशन की टीम ने सोलन की टीम को 31-21 से पराजित कर अपना दबदबा कायम किया।