Oct 18, 2024
HIMACHAL

अब हुई 400 रुपये न्यूनतम दिहाड़ी, अधिसूचना जारी

 हिमाचल प्रदेश में 400 रुपये हुई न्यूनतम दिहाड़ी, अधिसूचना जारी; जानें सारी डिटेल बस एक क्लिक पर

Minimum daily wage in Himachal Pradesh increased to Rs 400 notification issued
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हिमाचल प्रदेश में अब न्यूनतम दिहाड़ी 400 रुपये होगी। श्रम रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। यह लाभ 1 अप्रैल, 2024 से लागू माना जाएगा। उच्च कुशल कामगार की सबसे ज्यादा 553 रुपये मजदूरी होगी। इन्हें मासिक 16,590 रुपये मिलेगा। वहीं लिपिक और गैर तकनीकी पर्यवेक्षण स्टाफ की दिहाड़ी 464 रुपये होगी, इन्हें मासिक 13,920 रुपये मिलेंगे। पुरुष, महिलाओं और व्यस्क की न्यूनतम दिहाड़ी में कोई भिन्नता नहीं होगी। जनजातीय क्षेत्रों में न्यूनतम मजदूरी में 25 फीसदी की बढ़ोतरी रहेगी।

हिमाचल प्रदेश में युवा 12,000 रुपये मासिक वेतन की मांग करते रहे हैं। लोगों ने इस मामले को सरकारी स्तर पर भी उठाया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू युवाओं ने महीने का कम से कम 12,000 रुपये देने का आश्वासन दिया था। अब सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। 

इन्हें मिलेगी 553 रुपये दिहाड़ी
उच्च कुशल कारपेंटर, वर्कशाप मैकेनिक ग्रेड-1, चार्ज मैन ग्रेड-1, वर्कशाप फोरमैन, टर्नर ग्रेड-1, मैकेनिक आलराउंडर ऑपरेटर, मिस्त्री, सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन, सहायक फोरमैन, मशीनिलिस्ट, रोलर चालक, बुलडोजर चालक, वायरमैन, आटो इलेक्टी्रशियन और उच्च कुशल कैमिकल एनालाइजर

इन्हें मिलेंगे 464 रुपये
लिपिक और गैर तकनीकी पर्यवेक्षण स्टाफ – बिटुमैन टायर, इंस्पेक्टर, रोड इंस्पेक्टर, स्टोर कीपर, स्टोर मुंशी, सुपरवाइजर, मीटर रीडर, लेजर, बुकिंग क्लर्क, बिल क्लर्क, पटवारी, कंपलेंट, फैरो – प्रिंटर, चालक (जीप, कार, ट्रैक्टर), मैकेनिक, सहायक स्टोर कीपर, लेखा लिपिक, स्टेनोग्राफर, कारपेंटर ग्रेड -1, मैसन ग्रेड -1, सेनेटरी फिटर ग्रेड -1, सहायक पंप ऑपरेटर, कंप्रेशर ऑपरेटर व चालक, टेलर ग्रेड -11, आटो ड्राइवर, सहायक मैकेनिक व मिक्सर चालक, इंजन फिटर, ट्राली लाइन फिटर, आटो फिटर, रेफ्रीजरेटर प्लांट फिटर, डोजर ऑपरेटर, बोरिंग आपरेटर आदि शामिल है।

अर्धकुशल कर्मकार को 425 रुपये
अर्धकुशल कर्मकार में कारपेंटर ग्रेड -11, मैसन ग्रेड -11, सेनेटरी फिटर ग्रेड -11, क्रेन मैन, फिटर ग्रेड -11, व्हाइट वाशर वर्कशाप, पाइप फिटर ग्रेड – 11, हैमरमैन, टनल मैन, आयल क्लीनर, गेज रीडर आदि को 425 रुपये दिहाड़ी मिलेगी।

अकुशल कर्मकार को 400 रुपये
चौकीदार, गलेजियर, वर्कशाप हेल्पर, रॉक कटिंग लेबर, स्टोन चिस्लर, बिटुमन के लिए स्प्रेमैन, पाइप लाइनमैन, इलेक्टि्रकल कुली, सिक्योरिटी गार्ड, बेलदार, क्लीनर ट्रैक्टर एवं रोड रोलर व कंकरीट मिक्सर, वाचमैन आदि को 400 रुपये दिहाड़ी मिलेगी।