इस गांव में भीषण अग्निकांड, चार मकान जलकर राख
दुर्गम गांव तियून में भीषण अग्निकांड सामने आया है। आग की घटना में चार मकान जलकर राख
देशआदेश
लगघाटी के तहत आने वाले दुर्गम गांव तियून में भीषण अग्निकांड सामने आया है। आग की घटना में चार मकान जलकर राख हो गए। जबकि साथ अन्य मकानों को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग के कहर से बचा लिया।
आग की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है
लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय बढ़ाया, अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800 मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में शनिवार को अतिरिक्त सचिव लोक निर्माण सुरजीत सिंह राठाैर की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
मल्टी टास्क वर्करों को अब 4500 रुपये बजाय 5000 प्रति माह मिलेंगे। सरकार ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए हैं कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस संबंध में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाए।
बता दें, बीते दिनों की हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया था। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मानदेय बढ़ाने की अधिसूचना शेयर की है।