Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया स्वच्छता दिवस

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया स्वच्छता दिवस

देशआदेश

पांवटा साहिब: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज यमुना रिवर के आसपास सफाई अभियान चलाया।  इस अभियान में स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। GNMP स्कूल में 1एचपी इंडिपेंडेंट कम्पनी NCC नाहन की यूनिट है जिसमे स्कूल के 75 कैडेट्स ने भाग लिया है। 56 कैडेट्स ने इस अभियान में भाग ले कर साफ सफाई की और स्वच्छता के बारे में जाना कि भारत की नदिया कितनी गंदगी से भरी है।

स्कूल के डायरेक्टर  बीएस सैनी ने एवं प्रिंसिपल  देवेंदर कौर साहनी ने बच्चो को स्वच्छता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा आप सब ने अपने आस-पास के परिवारों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करे ताकि हर जगह साफ सफाई रहे। जिस से समाज का हर सदस्य तंदरुस्त रहे।

विदित हो कि यह अभियान सरकार एवम 1एच पी इंडिपेंडेंट कम्पनी एनसीसी नाहन से कर्नल चीमा के आदेशों द्वारा चलाए जा रहे। इस अभियान में बच्चो ने बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया