Jul 27, 2024
HIMACHAL

सरकार के आदेश: किसान सम्मान निधि लेने के लिए पूरी करनी होगी केवाईसी की औपचारिकता

केंद्र सरकार अब किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त करेगी जारी
 राज्य में आयकरदाता किसान भी केंद्र सरकार से लेते रहे दो-दो हजार की किस्त   ऐसे लोगों की वित्तीय मदद होगी बंद 
न्यूज़ देशआदेश

विस्तार

हिमाचल के साढ़े नौ लाख कृषकों को किसान सम्मान निधि की राशि हासिल करने के लिए केवाईसी की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। केंद्र सरकार की ओर से किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की जानी है। केंद्र सरकार ने फर्जी तरीके से सरकार से वित्तीय मदद लेने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। राज्य में आयकरदाता किसान भी केंद्र सरकार से दो-दो हजार की किस्त लेते रहे हैं। यह मामला प्रकाश में आने के बाद ऐसे लोगों की वित्तीय मदद बंद कर दी गई थी।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में 9.5 लाख पात्र किसान केंद्र सरकार से सम्मान निधि ले रहे हैं। अभी तक किसानों ने दस किस्तें हासिल कर ली हैं। अब 11वीं किस्त जारी करने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों से पहले केवाईसी की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कह दिया है। इससे सरकार यह भी पता लगा सकेगी कि कौन किसान और बागवान किसान सम्मान निधि के लिए पात्र है और कौन नहीं