Apr 5, 2025
HIMACHAL

अवैध स्टोन क्रशर और चिट्टा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई शुरू

प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने धामी में बिना अनुमति संचालित स्टोन क्रशर पर की कार्रवाई

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने धामी क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित एक स्टोन क्रशर पर कार्रवाई की है। ग्यासी माता मंदिर हलोग तहसील धामी में चल रहे क्रशर को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति नहीं थी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी की रिपोर्ट में यह सामने आया कि यह बिना आधिकारिक स्वीकृति के चल रहा था। बोर्ड ने क्रशर मालिक को 4 लाख रुपये का पर्यावरणीय हर्जाना ठोका है। साथ ही इसे तत्काल बंद करने के आदेश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए हैं कि स्टोन क्रशर को सील किया जाए।

चिट्टा तस्कर में संदीप शाह गिरोह के पांच और गुर्गे गिरफ्तार

अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह के मामले में पुलिस ने शनिवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर शाह गिरोह के साथ मिलकर जिले में चिट्टा तस्करी के अवैध कारोबार को अंजाम देने के आरोप लगे हैं। गिरोह के सरगना शाह के साथ बैंकों के लेनदेन, व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से की गई चैट और अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
आरोपियों की पहचान अभिषेक वर्मा कमलानगर शिमला, मनीष ठाकुर कमलानगर चमियाना, शेखर ठाकुर चलौंठी, अरविंद कुमार जनोघाट, ठियोग, संतोष कुमार ठियोग के रूप में हुई है। पुलिस अभी इस गिरोह के 41 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। इनमें सरगना संदीप शाह, उसका मुख्य साथी दिल्ली निवासी नीरज कश्यप और अन्य लोग शामिल हैं।
पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि शाह ऑनलाइन शहर और जिले के कई क्षेत्रों में पिछले कई सालों से नशा तस्करी के नेटवर्क को अंजाम दे रहा था। इसमें शहर के कई युवा उसके साथी थे।
हैरानी इस बात की है कि गिरोह में सरकारी अधिकारी के अलावा पुलिस कांस्टेबल, महिला वकील सहित कई विभिन्न वर्गों के लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी लंबे समय से शाह के साथ बैंक खातों के जरिये पैसों का लेनदेन कर रहे थे और इनकी आपस में लगातार बातचीत होती रहती थी। संदीप शाह के मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों की जांच में पुलिस लगातार इसके साथ जुड़े नेटवर्क का खुलासा कर रही है।
पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में गिरोह से 400 से अधिक लोगों के जुड़े होने के सबूत मिले हैं। पुलिस अभी तक सरगना और इससे जुड़े करीब 29 बैंक खातों का पता लगाकर 4 करोड़ रुपये की रकम भी फ्रीज कर चुकी है।