सीएम बोले- पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण हिमाचल झेल रहा आर्थिक संकट
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: सीएम बोले- पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण हिमाचल झेल रहा आर्थिक संकट







रामपुरघाट स्थित एक कंपनी के परिसर में अचानक भड़की आग, लाखों का नुकसान
रामपुरघाट औद्योगिक इकाई परिसर में देर शाम को अचानक आग भड़क गई। कंपनी परिसर के पिछली तरफ अचानक आग भड़कने से लाखों की क्षति बताई जा रही है। सूचना मिलने पर रामपुरघाट स्थित दमकल केंद्र की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार देर शाम को इकाई परिसर के एसी कंपार्टमएंट तरफ अचानक स्पार्किंग होने लगी। धुआं उठने के साथ तेजी से आग पकड़ने लगी। इसके बाद तुरंंत फायर स्टेशन को सूचित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण हिमाचल झेल रहा है आर्थिक संकट
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओपीएस बहाल करने के चलते केंद्र सरकार ने राज्य की ऋण सीमा में 1,700 करोड़ रुपये की कटौती कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बीते दो सालों में सुशासन पर जोर दिया है और संसाधन जुटाने और फिजूलखर्ची को कम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आगामी वित्त वर्ष के बजट में पूंजीगत व्यय के लिए 3,976 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। आय के अतिरिक्त संसाधन जुटाने पर यह राशि बढ़ाई जाएगी। वर्ष के अंत तक प्रदेश में पूंजीगत खर्चों पर 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट पर चर्चा में सत्ता और विपक्ष के 24-24 विधायकों ने भाग लिया। 15 घंटे 30 मिनट तक चर्चा चली।
अग्निशमन अधिकारी पांवटा साहिब राम कुमार ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि समय रहते आग
पर काबू पा लिया गया जिससे आग को कंपनी परिसर में फैलने से बचाया जा सका।