भगानी स्कूल में मनाया पर्यावरण दिवस:रामगोपाल
भगानी स्कूल में मनाया पर्यावरण दिवस कार्यक्रम : प्रधानाचार्य
देशआदेश
पांवटा साहिब: रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगानी में पर्यावरण दिवस मनाया गया ।
इस दौरान विद्यार्थियों ने नारा लेखन ,भाषण प्रतिगिता एवम प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक का प्रयास किया गया।।
भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों ने ये समझने का प्रयास किया कि हमारा सुंदर ग्रह पृथ्वी किन किन कारणों से प्रदूषित व प्रभावित हो रही है,, इसके लिये हम मानव सबसे अधिक जिम्मेदार है,, इसलिए हमें अपने वातावरण को अनुकूल बनाये रखने के लिए विभिन तरह के यथा सम्भव प्रयास करने होंगे,, ताकि मानव सभ्यता को विनाश से बचाया जा सके ।
प्रभारी रामगोपाल शर्मा द्वारा बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा लगाने के बाद उनके रख रखाव पर बल दिया,, ताकि इस हरे ग्रह हर भरा रखा जा सके, उन्होंने प्रदूषण जैसे जल प्रदूषण वायु प्रदूषण हिमखंडों का तेजी से पिघलना अधिक जल वर्षा जिससे बाढ़ जैसी भयावह स्थिति आना या सुख पड़ना जैसी भयंकर घटनायें घटित हो सकती है,,के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया।। व जीवन पर्यन्त वातावरण को शुद्ध व प्रदूषण रहित बनाये रखने के संकल्प की सतत बनाये रखने की बात कही ।
इस अवसर पर विद्यालय की अंग्रेजी प्रवक्ता श्रीमती जतिंदर कोर डी पी ई रोबिन अहमद उपप्रधानाचार्य श्री सुधाकर किमोठी,, प्रभारी एन एस एस श्री राम गोपाल शर्मा व श्री मति प्रतिभा नेगी उपस्थित रहे।।