राजेश भारद्वाज फिर बने पांवटा इकाई के अध्यक्ष
राजेश भारद्वाज 61 मतों से जीत कर पांवटा इकाई के अध्यक्ष बने
रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा इकाई के त्रिवार्षिक-2025 से 2028 चुनाव हुए। चुनाव पर्यवेक्षक अनूप वर्मा, राजेश कुमार व रणधीर चौधरी के देखरेख में चुनाव हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर 61 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर राजेश भारद्वाज लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए हैं।


प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा इकाई के त्रिवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राजेश भारद्वाज व प्रदीप चौहान के बीच मुकाबला हुआ। कुल 143 मतों में से राजेश भारद्वाज को 102 और प्रदीप चौहान को 41 मत मिले। इसमें राजेश भारद्वाज को अध्यक्ष चुना गया। केवल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ बाकी कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से चुना गया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा साहिब की कार्यकारिणी में राजेश भारद्वाज को अध्यक्ष, सीमा खोंसला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामलाल हांडा को महासचिव, सोहन लाल शर्मा को कोषाध्यक्ष व सुनील तोमर को सर्वसम्मति से महालेखाकार चुन लिया गया है।
देव पालकी संग निकली जातर और रासे नाटी रहे आकर्षण का केंद्र