Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

आज पांवटा साहिब में जिला स्तरीय बिजली महोत्सव समारोह

आज पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय बिजली महोत्सव समारोह

देश आदेश

पांवटा साहिब – आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज सोमवार 25 जुलाई 2022 को प्रातः 11 बजे “गोयल धर्मशाला” में जिला स्तरीय बिजली महोत्सव समारोह आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी करेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विगत 75 वर्षों में विद्युत क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों को उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047 के तहत दर्शाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हिम ऊर्जा व बिजली विभाग द्वारा प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कुसुम योजना, 125 युनिट मुफत बिजली के लाभार्थी, सौभाग्य योजना और रूफ़्टॉप सोलर के लाभार्थीयों को जोडा जाएगा। इस दौरान, लाभार्थीयों को लघु फिल्में दिखाई जाएंगी और नुक्कड नाटक का मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

-०-