हिप्र लोनिवि मंत्री ने यहां जनसमस्याएं सुनी और योजनाओं का किया निरीक्षण
हिप्र लोनिवि मंत्री ने यहां जनसमस्याएं सुनी और योजनाओं का किया
निरीक्षण
समस्याओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निपटान करने के दिए निर्देश
न्यूज़ देशआदेश
बुधवार को हिमाचल प्रदेश सरकार में लोकप्रिय लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह रामपुर बुशहर आगमन पर परिवारजनों के बीच पहुंचे। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
इस बीच लोनिवि मंत्री के अपने गंतव्य तक पहुंचते ही वहां की देवतुल्य जनता ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
जनता ने उन्हें अपने-अपने गांव की बुनियादी समस्याओं एवं सामूहिक मांगों से अवगत करवाया जिसमे ठियोग, मतयाना, नारकंडा, कुमारसैन, सैंज, निरथ, बदराश आदि की जनता शामिल थी।
मंत्री ने वहां की प्रबुद्ध जनता के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी और योजनाओं का निरीक्षण किया।
ग्रामीणों की समस्याओं का हर संभव निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की।
इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के ज्ञापन दिए। लोनिवि मंत्री ने
साथ ही अन्य समस्याओं की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निपटान करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि हम प्राथमिकता पर हर समस्या ख़ास कर हमारे विभाग से संबंधित मसलों को जल्द पूरा करेंगे।