ग्राम पंचायत चांदनी में राज्य सहकारी बैंक ने लगाया शिविर
ग्राम पंचायत चांदनी में राज्य सहकारी बैंक ने लगाया शिविर।
देशआदेश
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा सतौन ने शुक्रवार को नाबार्ड द्वारा ग्राम पंचायत चांदनी के सड़ियर में जागरूकता शिविर लगाया गया | जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी सहायक राज्य सहकारी बैंक सतौन नरेंदर कुमार सैनी के द्वारा की गयी | इस शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सड़ियर विजय शर्मा, सहायिका श्यामा देवी और स्वंय सहायता समूह शिव शक्ति , लक्ष्मी ,सरस्वती ,रेणुका ,और विकास स्वंय सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया ।
बैंक कर्मचारी नरेंदर सिंह सैनी ने लोगो को विभिन बचत योजना , ऋण योजना , और लोगो को बैंकिंग फ्रोड से बचने हेतु उपायों से अवगत करवाया . साथ हि साथ लोगो को सपनो का संचय बचत योजना , सशक्त महिला ऋण योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया की बचत क्यों जरुर्री है? इसके क्या फायदे है।
.वंहा मोजूद सभी लोगो ने इस वितीय शिविर का लाभ उठाया .और साथ हि साथ लोगो ने हिमाचल प्रदेश राज्ये सहकारी बैंक का इन योजनायो को लोगो तक पहुचाने के लिए बैंक का आभार प्रकट भी किया