Jun 23, 2025
HIMACHAL

सीएम जयराम बोले- पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर कुछ समाधान निकाला जाएगा

Old Pension Scheme: सीएम जयराम बोले- पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर कुछ समाधान निकाला जाएगा

देशआदेश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम की समस्या पूरे देश में है, लेकिन सभी को अपनी बात कहने का हक है, बावजूद इस बात को जबरदस्ती थोपा जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम की समस्या पूरे देश में है, लेकिन सभी को अपनी बात कहने का हक है, बावजूद इस बात को जबरदस्ती थोपा जा रहा है। इतने वर्षों तक किसी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन अब इस विषय को उनके सामने उठाया जा रहा है।  कई राज्यों ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना आसान नहीं है।

 

सीएम ने कहा कि कोरोना न होता तो परिस्तिथियां अलग होंती। फिर भी उनकी सरकार की ओर से पुरानी पेंशन स्कीम के मसले को लेकर कुछ समाधान निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के कार्यक्रम में यह बात कही। इस दौरान सीएम जयराम ने कुल्लवी नाटी पर डांस किया। विधायक सुरेंद्र शौरी, किशोरी लाल व कर्मचारी नेता भी झूमे। नेताओं ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाटी डांस किया।

Originally posted 2022-08-24 23:11:29.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *