मंत्री विक्रमादित्य सिंह जी का श्री पांवटा साहिब में भव्य स्वागत : लांबा
🎉 मंत्री विक्रमादित्य सिंह जी का श्री पांवटा साहिब में भव्य स्वागत : लांबा 🇮🇳
देशआदेश, जनता का संदेश!
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के युवा, ऊर्जावान और लोकप्रिय लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह जी का ऐतिहासिक दौरा गुरुओं की नगरी श्री पांवटा साहिब में होने जा रहा है।


🔸 पांवटा साहिब, आंज-भोज क्षेत्र सहित सम्पूर्ण गिरिपार क्षेत्र में मंत्री जी के आगमन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है।
🔸 युवा दिलों की धड़कन विक्रमादित्य सिंह जी, अपने पूज्य पिता स्व. राजा वीरभद्र सिंह जी की जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गांव-गांव जाकर जनता की समस्याएं सुन रहे हैं।
👉 पांवटा का यह दौरा न सिर्फ विकास के नए द्वार खोलेगा, बल्कि क्षेत्र के लिए “मील का पत्थर” सिद्ध होगा।
—
🔹 तैयारियां जोरों पर:
कल भी निजी स्कूल, खालसा स्पोर्ट्स क्लब, श्री पांवटा साहिब विकास मंच, टोंरू विश्रामगृह, लांबा रिजॉर्ट आदि स्थानों पर युवाओं, कार्यकर्ताओं की विशेष बैठकें सरदार अवनीत सिंह लांबा के मार्गदर्शन में संपन्न हुईं।
इन बैठकों में क्षेत्र के विकास, संगठन की मजबूती और कार्यक्रम की भव्यता को लेकर रणनीति बनाई गई।
—
✨ आपसे अपील:
आइए, आज स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ एकजुट होकर 15 अगस्त को श्री पांवटा साहिब में मंत्री जी के स्वागत को यादगार बनाएं।
पांवटा साहिब तैयार है, युवा नेता विक्रमादित्य सिंह जी का भव्य स्वागत करने को।
🌟 “नया पांवटा क्षेत्र- कांग्रेस दे नाल!” 🌟