Jan 11, 2026
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े स्कूटी चोरी

पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े स्कूटी चोरी

सीसीटीवी फुटेज के बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

देशआदेश/पांवटा साहिब।

पांवटा शहर में चोरों को न तो कानून का डर है और न ही पुलिस का। ताज़ा मामला बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे का है, जब बस स्टैंड के समीप पुरानी सब्जी मंडी से एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी (HP 17H 7780) चोरी हो गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी चुराने वाला व्यक्ति मुंह ढके हुए पांवटा शहर में ही स्कूटी चलाते हुए देखा गया। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने उसे अपनी आंखों के सामने स्कूटी पर बैठकर जाते हुए भी देखा। लोगों का यह भी कहना है कि उस समय मौके पर मौजूद एक पुलिस जवान की नजर भी उस व्यक्ति पर पड़ी, बावजूद इसके चोर फरार हो गया।

 

 

 

चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अब तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। स्कूटी मालिक शेखर सैनी निवासी बद्रीपुर, पांवटा साहिब ने बुधवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

 

 

उधर, दो दिन बीत जाने के बाद भी स्कूटी का कोई सुराग न मिलने से पीड़ित खासा परेशान है और लगातार पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है। वहीं, इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *