Aug 30, 2025
HIMACHAL

उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुईं।

Himachal Monsoon Session 2025 : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच तीखी नोक-झोंक हुईं। वजह थी जंग लगने वाला बयान। पढ़ें पूरी खबर…

Himachal Assembly Monsoon Session Deputy CM and Lop had a heated argument over the word rusting

देशआदेश

नियम-130 पर स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा के दौरान कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी के जंग लगने के शब्द को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम के बीच तीखी नोक-झोंक हुईं। सुल्तानपुरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जंग लग गया था, उसको धोया जा रहा है। इस पर नेता प्रतिपक्ष भड़क गए। उन्होंने कहा कि विधायकों को इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अभी नए विधायक हैं।

इस पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले – जयराम जी, आप कहां पिछली लाइन के साथ उलझ रहे हो, आपको यह शोभा नहीं देता। पहली लाइन के साथ उलझे तो बात बनें। आप लक्ष्मण रेखा तय कर लो। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- पहली लाइन तो आपस में ही उलझी है। आप लोग पहले आपस में ही निपट लो। आपका स्वास्थ्य सेवाओं में क्या योगदान रहा है। हिमकेयर, आयुष्मान योजना, सहारा योजना बंद कर दी। स्थिति यह है कि कुछ न करने के बावजूद भी बस बोलना है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत सुधार किए हैं।

मेरी आवाज दबा नहीं सकते नेता प्रतिपक्ष
विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री मेरे विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। हमें पता है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके एरिया में क्या विकास कार्य हुआ है। 3 दिन तक मृतक का शरीर अस्पताल में पड़ा रहा, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। हम विधायक निधि से मोर्चरी बना रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष मेरी आवाज को दबा नहीं सकते।

सेवा ही सर्वोपरि – स्कॉलर्स होम इंटरैक्ट क्लब ने चुनी नई कार्यकारिणी

द स्कॉलर्स होम स्कूल के इंटरैक्ट क्लब के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पदाधिकारियों का विधिवत चयन किया गया।

इस अवसर पर घोषित पदाधिकारी इस प्रकार हैं–
अध्यक्ष : साची शर्मा (पिछले वर्ष की अध्यक्ष नामांकित)
उपाध्यक्ष : भव्या, कक्षा 11वीं (विज्ञान)
सचिव : दक्षेश सिंह पिलखवाल, कक्षा 10वीं
कोषाध्यक्ष : शौर्य शर्मा, कक्षा 10वीं

सत्र 2026-27 के लिए आर्ची बंसल, कक्षा 11वीं (कामर्स) को अध्यक्ष नामांकित चुना गया है।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया श्रीमति गुरमीत कौर नारंग एवं स्कूल सीनियर प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, रोटरी अध्यक्ष अंशुल गोयल, पास्ट डिप्टी गवर्नर- अरुण शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट- रोटेरियन राखी, सेक्रेटरी-रोटेरियन शांति स्वरूप गुप्ता, ट्रेजरार- रोटेरियन किशोर आनंद, पास्ट प्रेसिडेंट- रोटेरियन सोमेश वर्मा, पास्ट प्रेसिडेंट-रोटेरियन कविता गर्ग तथा चयनित सदस्यों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अध्यापक शिखा शर्मा (इंटरैक्ट क्लब की सदस्य) ने बताया कि इंटरैक्ट क्लब हमारे विद्यार्थियों में नेतृत्व, सेवा-भाव और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करता है। हमें विश्वास है कि नवनिर्वाचित टीम विद्यालय का नाम और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी।

रोटरी क्लब, पांवटा साहिब के अध्यक्ष ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा –
“युवा ही समाज के वास्तविक परिवर्तनकर्ता हैं। हमें गर्व है कि द स्कॉलर्स होम इंटरैक्ट क्लब निरंतर समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर है। हम नए पदाधिकारियों को पूरे सहयोग का आश्वासन देते हैं।

अंत में इंटरैक्ट क्लब के चयनित सदस्यों ने वृक्षारोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *