Oct 14, 2025
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब साध संगत सेवा समिति की बैठक आज गुरुद्वारा में हुई संपन्न 

पांवटा साहिब साध संगत सेवा समिति की बैठक आज गुरुद्वारा में हुई संपन्न 

स्थानीय क्षेत्र के गांव बांगरण में आपदा प्रभावित परिवारों की करेगी मदद 

देशआदेश/पांवटा साहिब।
पांवटा साहिब साध संगत सेवा समिति की बैठक आज गुरुद्वारा पांवटा साहिब में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति हिमाचल प्रदेश के लोकल क्षेत्र बांगरण में आपदा प्रभावित परिवारों की मदद करेगी।

 

 

साथ ही, पंजाब के अमृतसर जिले की रामदास तहसील के अंतर्गत डेरा बाबा नानक के समीप स्थित कुरालीया गांव को गोद लेने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

 

 

 

समिति ने घोषणा की कि राहत सामग्री और आर्थिक सहायता की पहली खेप 28 सितंबर तक प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचा दी जाएगी।

 

 

 

 

इस अवसर पर एनपीएस सहोटा, मनीष तोमर, नसीम बानो अंसारी, नुसरत अली काशमी, गुरविंदर सिंह गोपी, सतिंदर संधु लेहल, रंजीत कौर रानी, तरसेम सिंह सगी, हरप्रीत सिंह खालसा, हरजीत सिंह फौजी, हरप्रीत सिंह रत्न, संत मानी सिंह, बूटा सिंह, कमलजोत, सुरेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, इंदरजीत सिंह मीका और हरजोत सिंह ने सक्रिय योगदान दिया।

 

 

 

 

 

बैठक में जानकारी दी गई कि समिति द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपये (₹1,50,000) से अधिक की राशि राहत हेतु एकत्र की जा चुकी है, जो हिमाचल के बांगरण और पंजाब के कुरालीया गांव को भेजी जाएगी।

 

 

 

 

इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि समिति आने वाले समय में हर पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर राहत सामग्री एवं नगद राशि एकत्र करेगी। एकत्रित सहयोग समिति के खाते में जमा कर जरूरतमंदों तक पूरे वर्षभर मदद पहुंचाई जाएगी।