रात्रि गश्त में दो ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े, वसूला रु 50,000 जुर्माना

वन विभाग की रात्रि गश्त में दो ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े, मौके पर 50,000 रुपए जुर्माना वसूला
देशआदेश
वन परिक्षेत्र अधिकारी भगानी सुमंत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार रात्रि को अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष गश्त टीम का गठन किया गया।गिरि नदी और यमुना में रात्रि गश्त के दौरान टीम ने दो ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
मौके पर वन विभाग ने दोनों ट्रैक्टर चालकों से 50,000 रुपए का जुर्माना वसूल कर वाहन छोड़ दिए।
इस अभियान में स्वयं वन परिक्षेत्र अधिकारी सुमंत कुमार, वन खंड अधिकारी माजरी ब्लॉक वीरेंद्र कुमार, वन रक्षक धनवीर सिंह, वन रक्षक कपिल देव, वन रक्षक रोहित कुमार, चौकीदार मोही राम, वन कर्मी सलीम, तथा वन मित्र निशांत और योगेश कुमार शामिल रहे।
फोटो: पकड़े गए ट्रैक्टर और रात्रि गश्त टीम