Sep 20, 2024
LOCAL NEWS

ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत से उठी टिकट बदलाव की मांग

ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत पुरुवाला से उठी टिकट बदलाव की चिंगारी

न्यूज़ देशआदेश

 

पांवटा साहिब ।  पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लिए इस बार प्रत्याशी का चयन किसी चुनौती से कम नहीं है। जयराम सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी टिकट के कई चाहवान उनके खिलाफ लामबंद हो गए हैं। रविवार को सम्मेलन में ऊर्जामंत्री पर आरोप-प्रत्यारोप की भाषणबाजी के मुद्दे पर मंत्री के एक दल अचानक बीच मे घुस आए और जिसे लेकर पार्टी के लोगों में जमकर हंगामा भी हुआ। तनाव बढ़ने पर पुलिस तक बुलानी पड़ गई। ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत में बरपे इस सियासी हंगामे ने भाजपाइयों की धड़ेबाजी को सतह पर ला दिया है।

 

पांवटा सीट से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के खिलाफ कई अन्य पार्टी नेता टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। पार्टी नेता मदन मोहन शर्मा, रोशन लाल शास्त्री और मनीष तोमर इनमें प्रमुख हैं। रविवार को इन दावेदारों ने पुरुवाला में संयुक्त रूप से शक्ति प्रदर्शन किया। नाम दिया गया कार्यकर्ता स्वाभिमान सम्मेलन।

 

सम्मेलन में नेताओं के संबोधनों का सिलसिला अभी आगे बढ़ ही रहा था कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कुछ समर्थक भी पंडाल में आ धमके। उन्होंने ऊर्जा मंत्री के पक्ष में पैरवी करने की कोशिश की तो हंगामा शुरू हो गया। दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी के बीच नौबत धक्कामुक्की तक आ पहुंची। लगातार हंगामा चलता रहा और स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। कुछ देर बाद माहौल शांत होने पर सम्मेलन की कार्यवाही फिर से आगे बढ़ी।

इस मौके पर मदन मोहन शर्मा, रोशन लाल शास्त्री और मनीष तोमर ने कहा कि इस सम्मेलन का अपना अलग महत्व है। ये पांवटा से पार्टी के चुनावी चेहरे को बदलने के लिए कार्यकर्ताओं की ओर से साफ संकेत हैं। हम तीनों दावेदार एकजुट हैं। भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता एकजुट किए गए हैं। टिकट का बदलाव होने पर सब एक साथ बाहर निकलने को तैयार हैं।

कहा कि आज के युवा ट्यूबवेल की राजनीति से ऊब चुके हैं। उनको रोजगार चाहिए। उन्होंने कहा कि दिन रात काम करने वालों की उपेक्षा की जा रही है। इस अवसर पर पुरुवाला पंचायत प्रधान सुषमा देवी, पूर्व प्रधान अशोक चौधरी, पूर्व प्रधान बद्रीपुर रामलाल शर्मा, गुरमुख सिंह, सुधीर गुप्ता, बलबीर सिंह, प्रधान बढ़ाना देवराज नेगी, कुलदीप चौधरी और जगत राम आदि मौजूद रहे।