Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

डीएवी पांवटा साहिब में मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी

डीएवी पांवटा साहिब में मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी।

देशआदेश

स्वतंत्र भारत का 74 वां गणतंत्र दिवस डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ वी के लवानिया ने ध्वजारोहण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत
की। तत्पश्चात मंच संचालिका पूनम शर्मा तथा स्टाफ ने डॉ वी के लवानिया का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

शिक्षिका सुलक्षणा शर्मा ने गणतंत्र दिवस के विषय में अपने विचार व्यक्त किए।
शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा ” ए वतन आबाद रहे हम” तथा “सारे जहां से अच्छा ” समूह गान प्रस्तुत किए गए।

इसके अतिरिक्त बसंत पंचमी के शुभ उपलक्ष पर भी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प भेंट किए गए तथा पूजा अर्चना की गई।

अंत में डॉ वी के लवानिया ने समस्त पांवटा वासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभ शुभकामनाएं दीं तथा एक जुट रहने एवं पारस्परिक सौहार्द विकसित करने का संदेश दिया।