Jan 17, 2026
LOCAL NEWS

दूरदराज गांव के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेता मनीष तोमर से की मुलाकात

पांवटा साहिब: गिरिपार के दूरदराज गांव कुलथीना के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेता मनीष तोमर से की मुलाकात

ग्रामीण समस्याओं के समाधान और आगामी चुनावों को लेकर भी साथ चलने के दिए संकेत

न्यूज देशआदेश हिमाचल

आगामी २०२६ चुनावी सरगर्मी के बीच गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंडेला अदवाड के दूरदराज गांव कुलथीना का एक प्रतिनिधिमंडल समाजसेवी एवं तेजतर्रार कांग्रेस नेता मनीष तोमर से मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की वर्षों से लंबित समस्याओं को उनके समक्ष रखा और क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद जताई।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी के चलते आज भी गांव विकास की मुख्यधारा से पिछड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि अब जनता जागरूक हो चुकी है और आने वाले चुनावों में वही जनप्रतिनिधि चुना जाएगा जो वास्तव में गांवों की समस्याओं को समझे और उन्हें प्राथमिकता दे।

 

ग्रामीणों ने धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता को ध्यान में रखते हुए गांव में मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास से सामाजिक समरसता को बल मिलता है, लेकिन इसके लिए जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति जरूरी है।

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, जागरूकता शिविर, बैंकिंग योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजनों को दूरदराज के गांवों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि चुनावों के समय तो नेता गांवों में पहुंचते हैं, लेकिन बाद में समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तोमर ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गांव, गरीब और किसान के हितों की पक्षधर रही है। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो गिरिपार जैसे दूरदराज क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगा।

 

तोमर ने संकेत दिए कि आने वाले चुनावों में जनता विकास, जवाबदेही और जनसेवा के मुद्दों पर ही मतदान करेगी।उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि क्षेत्र की उपेक्षा करने वाली नीतियों का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया जाए और गांवों को उनका हक दिलाया जाए।

इस अवसर पर कुलथीना गांव से भीम सिंह, कमल सिंह, साधु राम, गीता राम, गुलाब सिंह, रमेश तोमर, नेत्र सिंह, रामटू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *