Sep 16, 2025
LOCAL NEWS

SVN स्कूल में लाखों की चोरी, CCTV में वारदात कैद

साईं विद्या निकेतन स्कूल में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद

देशआदेश/पांवटा साहिब।

पुलिस चौकी सिंहपुरा के अंतर्गत श्यामपुर स्थित साईं विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीती रात करीब सवा एक बजे चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।

चोर खिड़की तोड़कर स्कूल के ऑफिस और कैश रूम में घुसे तथा वहां से अत्यंत कीमती दस्तावेज, सीसीटीवी कैमरे, प्रैक्टिकल फाइलें और करीब 80 हजार रुपये की परीक्षा फीस समेत नकदी की चोरी कर ले गए। इसके अलावा, स्कूल बसों एवं गाड़ियों से जुड़े एफिलिएशन इंश्योरेंस और अन्य कागजात भी गायब बताए जा रहे हैं।

 

घटना की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने पुलिस चौकी सिंहपुरा में दर्ज कराई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

सबसे अहम बात यह है कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

चौकी प्रभारी ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि,

“शिकायत प्राप्त हो चुकी है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की है और फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा।”

अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कितनी तेजी से आरोपियों तक पहुंच पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *