बद्रीपुर में एनएचएआई ने हटाए 10 अतिक्रमण
अवैध कब्जों को हटाने के लिए दो बार पहले भी जारी कर दिए थे नोटिस
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
देहरादून से पांवटा साहिब कालाअंब एनएच-07 मार्ग का करीब आठ किलोमीटर मार्ग फोरलेन किया जा रहा है। वीरवार को पांवटा में बद्रीपुर चौक के आसपास से दस अतिक्रमण हटाए गए। पुलिस टीम के सहयोग से अतिक्रमण हटाने के कार्य को अंजाम दिया। मौके पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए।
एनएच प्राधिकरण टीम ने बताया कि पहले ही दो नोटिस जारी किए हैं और सुनवाई भी हो चुकी है। इसके बाद ही नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।
दो वर्ष पहले देहरादून पांवटा कालाअंब एनएच-07 को यमुनापुल से सूरजपुर तक करीब आठ किमी मार्ग फोरलेन कार्य प्रगति पर है। नेशनल हाईवे पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए पहले नोटिस भी जारी कर दिए थे।
वीरवार को एनएच प्राधिकरण ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने को पीला पंजा चला दिया। बद्रीपुर के कुछ लोगों ने कुछ देर हल्का विरोध भी किया।
एनएच प्राधिकरण टीम ने साफ कहा की पूरे नियमों और प्रक्रिया के तहत ही कार्य हो रहा है। लेकिन, पुलिस जवानों के साथ जेसीबी और अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने कार्रवाई जारी रखी।
करीब डेढ़ दर्जन अतिक्रमणों में से दस वीरवार को हटा दिए गए हैं। इसमें नगर परिषद की चौक समीप बनी चार दुकानें भी शामिल हैं। चौक के पास नगर परिषद के सार्वजनिक शौचालय भी हटाया जाएगा। इसके लिए भी पहले ही नगर परिषद पांवटा को नोटिस जारी किया जा चुका है। करीब डेढ़ दर्जन अतिक्रमण सड़क किनारे से हटाए जाने हैं। इसके बाद बद्रीपुर चौक मार्ग का चौड़ीकरण कार्य हो सकेगा। चौक के आसपास मार्ग चौड़ा होने से नेशनल हाईवे पर जाम लगने की समस्या कुछ कम हो सकेगी।
उधर, एनएच प्राधिकरण के सहायक अभियंता सूर्यकांत ने बताया कि वीरवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई से पहले दो नोटिस जारी हो चुके थे। इनकी सुनवाई भी हो चुकी है। इसके बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
Originally posted 2021-09-10 01:14:03.