हिमाचल में करेंगे मतगणना का इंतजार
दिल्ली से लौटे नेता, अब हिमाचल में करेंगे मतगणना का इंतजार
राजीव शुक्ला EVM बारे करेंगे बूथ एजेंटों से ऑनलाइन बैठक
न्यूज़ देशआदेश
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार शाम को राजधानी शिमला पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दो दिन पहले शिमला आ गई थीं।
भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के यह नेता अब हिमाचल में रहकर ही मतगणना के दिन का इंतजार करेंगे। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे कर रहे हैं।
मतदान के बाद पहली बार सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री, जाएंगे धर्मशाला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार दोपहर बाद दिल्ली से लौटते ही कुछ देर के लिए सचिवालय भी आए। मतदान के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली बार सचिवालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आवश्यक फाइलों को निपटाया।
शनिवार को मुख्यमंत्री धर्मशाला जाएंगे। रविवार को को धर्मशाला में भाजपा के प्रत्याशियों के साथ बैठक होने जा रही है। इसमें मतदान को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। मतगणना के बाद बनने वाली परिस्थितियों को लेकर भी संगठन आगामी रणनीति बनाएगा।
राजीव शुक्ला करेंगे बूथ एजेंटों से ऑनलाइन बैठक
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला चार दिसंबर को सभी बूथ एजेंटों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे।
शुक्ला इस दौरान मतदान के दिन चुनाव अधिकारियों की ओर से दिए गए फार्म में लिखी जानकारी को मतगणना के दिन ईवीएम खुलने के आंकड़ों से मिलाने के टिप्स देंगे।
मतगणना के दौरान हॉल के अंदर और बाहर भी सक्रिय कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने संबंधी आदेश भी शुक्ला की ओर से दिए जाएंगे।