मांग पूरी होने पर व्यवस्था परिवर्तन मंच ने 11वें दिन खत्म किया धरना
मांग पूरी होने पर व्यवस्था परिवर्तन मंच ने 11वें दिन खत्म किया धरना
समाधान के बाद जब भावुक हुए सुनील चौधरी, यह आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं की लड़ाई थी
देश आदेश पांवटा साहिब
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर कड़कती ठंड में11 दिन से चल रहा धरना वीरवार को समाप्त हो गया है। व्यवस्था परिवर्तन मंच की एसडीएम के साथ तीन घंटे बैठक चली। इस दौरान मंच ने पुरजोर तरीके से स्वास्थ्य और जनहित से जुड़ी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा।
एसडीएम पांवटा और तहसीलदार समेत प्रशासन ने सूझबूझ से माहौल को संभालते हुए समाधान निकाल लिया।
पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी, सुशील तोमर, नरेश चौधरी, हिमांशु चौधरी, टीकाराम शर्मा और सुनील कुमार ने बताया कि समाधान कर दिए जाने पर धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। यह आम जनता की लड़ाई थी।
रेडियोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति पर तैनाती होने से गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड सुविधा मिलेगी। टेस्ट का खर्च रोगी कल्याण समिति वहन करेगी। बैठक के दौरान फ्री दवाओं की सूची लगाने, मरीजों और तीमारदारों से व्यवहार सुधारने और शहर में निजी लैब और अल्ट्रासाउंड टेस्ट सुविधा उपलब्ध करवाने वाले निजी क्लीनिक पर नजर रखने की मांग की गई।
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा कि प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री के माध्यम से पांवटा अस्पताल में तीन दिनों के लिए राजगढ़ से रेडियोलॉजिस्ट प्रतिनियुक्ति पर वीरवार को ज्वाइन कर चुके हैं। सप्ताह में शेष तीन दिन गर्भवती महिलाओं को फ्री अल्ट्रासाउंड टेस्ट करवाने के लिए रोगी कल्याण समिति के माध्यम से खर्च उठाया जाएगा। इसके बाद मंच ने धरना समाप्त करने का फैसला लिया।
समाधान के बाद जब भावुक हुए सुनील चौधरी
व्यवस्था परिवर्तन मंच पांवटा संयोजक सुनील चौधरी ने बैठक से बाहर निकल कर पत्रकारों से बात की। इसके बाद मंच के अन्य सदस्यों ने बधाई दी। इस दौरान सुनील काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं की लड़ाई थी, जिसमें जीत भी आम आदमी को ही समर्पित है। उन्होंने एसडीएम पांवटा और तहसीलदार पांवटा का भी आभार जताया।
Originally posted 2021-12-31 00:37:04.