Apr 7, 2025
Latest News

पांवटा साहिब में पुरुषों की वरिष्ठ कबड्डी टीम चयनित

पांवटा साहिब में पुरुषों की वरिष्ठ कबड्डी टीम चयनित

मंडी में 5-6 मार्च को हो रही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेगी भाग:कुलदीप

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला सिरमौर कबड्डी संघ ने रविवार को पांवटा में पुरुषों की वरिष्ठ वर्ग की टीम के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए। इस दौरान टीम का चयन किया गया। यह टीम मंडी में 5-6 मार्च को हो रही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लगी।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि कर्नल जगत चौहान ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा और उपाध्यक्ष बीर सिंह ने कहा कि चयनित टीम में 12 सदस्यों की टीम में विलम, उमेश, अनिल, प्रकाश, मनीष, मुकेश, विक्रांत, अजीत, संदीप, बृजलाल, संदीप-2, कृषण का चयन हुआ है। अतिरिक्त सदस्यों में सचिन एवं सुमित को शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों के लिए पांवटा में सोमवार से शिविर शुरू होगा।

 

Originally posted 2022-02-27 23:10:18.