Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

JC Juneja अस्पताल ने गिरिनगर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

JC Juneja अस्पताल ने गिरिनगर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

306 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, निशुल्क दवाईयां भी वितरित की

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब। JC Juneja अस्पताल सूरजपुर की ओर से गिरिनगर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें 306 मरीजों की जांच कर फ्री दवा दी गई। शिविर की लोगों ने खूब सराहना भी की है ।

पांवटा खण्ड के गिरिनगर स्थित फील्ड अस्पताल गिरिनगर परिसर में डॉ शैलेन्द्र रावल फिजिशियन, डॉ राजुल चंचानी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉआशिमा दंत, डॉ योगेश अग्रवाल जनरल सर्जन, डॉ अर्चना कश्यप बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ अमित मंगला नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ आदि विभिन्न चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी है।

उन्होंने बारी-बारी से 306 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की । मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सको ने बताया कि मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है।

इस दौरान स्थानीय गांव-उपगांव के जांच कराने पहुंचें मरीजों ने JC JUNEJA अस्पताल की खूब सराहना की है। योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है।

इस अवसर पर आदि मौजूद रहे। शिविर में आए जिन मरीजों के पास मास्क नहीं थे उन्हें नि:शुल्क मास्क भी दिए गए।

Originally posted 2022-03-10 12:23:29.