कमरऊ तहसील की 24 पंचायतों पर 11 पटवार सर्कल
कमरऊ तहसील की 24 पंचायतों पर 11 पटवार सर्कल
उपायुक्त सिरमौर को भेजा 24 पंचायतों में 24 पटवार सर्किल खोलने का ड्राफ्ट
न्यूज़ देशआदेश
शिलाई विधानसभा क्षेत्र की कमरऊ तहसील में पटवार सर्कलों की कमी चल रही है। क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां काफी जटिल हैं। इस वजह से ग्रामीणों को राजस्व संबंधी कामकाज निपटाने के लिए कई किलोमीटर तक सफर करना परेशानी भरा हो रहा है। इसके चलते ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ वक्त भी जाया हो रहा है।
हालांकि, कमरऊ तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी 24 पंचायतों में पटवार सर्कल खोलने को लेकर राजस्व विभाग ने खाका तैयार किया है।
गौरतलब हो कि कमरऊ तहसील के अंतर्गत 24 पंचायतों में 11 पटवार सर्कल हैं। लिहाजा, कमरऊ तहसील में दो पंचायतों का एक सामूहिक पटवार सर्कल है। भौगोलिक परिस्थिति बिलकुल प्रतिकूल है, जिससे दूरदराज के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौजूदा समय में कमरऊ तहसील के अंतर्गत शरली मानपुर, जामना शिल्ला, टटियाना, दुगाना, कमरऊ, बड़वास, कठवार, कोडगा और भजौन में पटवार सर्कल हैं। यदि हर पंचायत में एक पटवार सर्कल होगा तो ग्रामीणों को आसानी से मूलभूत सुविधा मिल सकती है। इसको लेकर कमरऊ तहसील से डीआरओ के माध्यम से उपायुक्त को रिपोर्ट भेजी गई है।
कमरऊ तहसील के तहसीलदार सुभाष शर्मा ने बताया कि पटवार सर्कल की कमी है। 24 पंचायत में 24 पटवार सर्कल खोलने का ड्राफ्ट तैयार कर उपायुक्त सिरमौर को भेज दिया गया है
Originally posted 2022-03-30 23:52:10.