154.25 करोड़ रुपये से बनेंगे दो पुल, केंद्र ने दी मंजूरी
यहां में 154.25 करोड़ रुपये से बनेंगे दो पुल, केंद्र ने दी मंजूरी
दो देसी कट्टे और पिस्तौल के साथ तीन धरे
केंद्र सरकार ने केंद्रीय सड़क एवं आधारभूत ढांचा फंड(सीआईआरएफ) के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के ऊना व कांगड़ा क्षेत्र के लिए 154.25 करोड़ रुपये की योजनाओं की मंजूरी दे दी है।
इसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट के जरिये दी। उन्होंने लिखा कि देश में सुगम यातायात के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का सुदृढ़ीकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है।
विगत दिनों हिमाचल प्राकृतिक आपदा से प्रभावित रहा है और इस विषय में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से हिमाचल में आधारभूत ढांचे की नई मंजूरियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी।
इस मंजूरी के अंतर्गत स्वां नदी पर 50.60 करोड़ व पौंग डैम के पास ब्यास नदी पर 103.65 करोड़ की लागत से दो पुलों का निर्माण किया जाएगा।
दो देसी कट्टे और पिस्तौल के साथ तीन धरे
पुलिस ने पठानकोट से कांगड़ा की तरफ आ रहे तीन युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता भदरोया में लगाए नाके में मिली। पिछले माह कांगड़ा के टांडा रोड पर पुलिस ने हथियारों और नशीले पदार्थों का जखीरा बरामद किया था।
नाके के दौरान गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें सवार राहुल, दीपक मल्होत्रा और अभिनंदन सभी निवासी पठानकोट (पंजाब) से एक पिस्तौल के अलावा दो देसी कट्टे भी बरामद किए।
इस दौरान पुलिस ने राहुल के कब्जे से देसी कट्टा और एक रौंद, दीपक से एक पिस्टल और एक रौंद, जबकि अभिनंदन से एक देसी कट्टा और दो रौंद के साथ 187.70 ग्राम अफीम बरामद की।
पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि डमटाल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।