Apr 3, 2025
POLITICAL NEWS

मंत्री जी नहीं सुनते इन 18 परिवारों की बात, हम तो चले कांग्रेस के साथ

मंत्री जी नहीं सुनते इन 18 परिवारों की बात, हम तो चले कांग्रेस के साथ

भाई-भतीजावाद का है बोलबाला, चहेतों को पहुंचा रहे फायदा : किरनेश जंग

देशआदेश

विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीतिक दलों में दल-बदल का खेल भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को सालवाला गांव से 18 परिवारों ने एक साथ भाजपा पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। पांवटा ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, प्रदीप चौहान, मोहब्बत अली समेत कार्यकर्ताओं ने पार्टी में शामिल होने पर जोरदार अभिनंदन किया ।
पांवटा क्षेत्र के सालवाला गाँव के लोग ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कार्यशैली और वर्करों की अनदेखी के चलते आज 18 परिवारों ने बीजेपी पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में मिले।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पांवटा साहिब चौधरी किरनेश जंग ने ऊर्जा मंत्री पर तीखा हमला बोला। कहाकि भाई भतीजेबाद का खूब बोलबाला है।
ऊर्जामंत्री ने सिर्फ और सिर्फ अपने और चुनिंदा लोगों का विकास किया है। अपने चाहेतों के घर हैंडपंप लगाए। इन दिनों लाइट के कटों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिन में कई कई बार कट लगते रहते हैं। उधर किसान बिजली कट से परेशान है। बीजेपी की सरकार में लोगों को तेल डीजल और पेट्रोल के लिए लाइनों में खड़े होना पड़ रहा है l
महंगाई चरम सीमा पर है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं।

ये लोग हुए शामिल

माया देवी, नैन सिंह पूर्व उप प्रधान, विशाल चौधरी, बलवीर शर्मा, रूपेंद्र सिंह, देवेंद्र शर्मा, रामेश्वर शर्मा, राजेंद्र शर्मा,रामस्वरूप,काकू राम, नैन सिंह, अनिल कुमार, ज्ञान सिंह, तोताराम, गीता राम, सोमेंद्र सिंह ठाकुर, रतीराम, धनवीर शर्मा, खत्री राम आदि लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर भगानी ज़ोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, दर्शन सिंह, बलदेव सिंह, पृथ्वी चंद, गुलाब सिंह, हुसैन मोहमद, संदीप प्रधान, तरुणदीप नंबरदार, जगदीप चौधरी, प्रदीप चौधरी, सुजाता शर्मा, सुखा धीमान, मुंशी राम कपूर, चौधरी प्रशांत, दीपचंद, घासीराम, सेना देवी, खत्री राम, आशीष चौधरी, पारस चौधरी, जीत, अतर आदि लोग उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-07-15 16:53:52.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *