बधाई: अजय शर्मा ने संभाला कोटड़ी ब्यास स्कूल में प्रधानाचार्य का पदभार
अजय शर्मा ने संभाला सीसे कोटड़ी ब्यास स्कूल में बतौर प्रधानाचार्य का पदभार
देशआदेश
उपमंडल पांवटा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी ब्यास में बुधवार को अजय शर्मा ने बतौर प्रधानाचार्य पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वह राजकीय उच्च पाठशाला दीघाली में बतौर मुख्याध्यापक तैनात थे। प्रधानाचार्यो की पदोन्नति सूची में उन्हें भी पदोन्नति मिली है।

उल्लेखनीय है कि अजय शर्मा विज्ञान विषय के विशेषज्ञ हैं और पहाड़ी क्षेत्र के बांदली ढाढस, पांवटा साहिब, दीघाली समेत कई स्कूलों में लेक्चरर व मुख्याध्यापक के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।

कोटड़ी ब्यास स्कूल स्टाफ, एसएमसी अध्यक्ष, सदस्यों ने नए प्रिंसिपल अजय शर्मा का स्वागत किया। उनके अलावा स्थानीय एवं गैर शिक्षकों ने शर्मा को पदभार संभालने पर शुभकामनाएं दीं।
अजय शर्मा का शानदार एकेडमिक करियर रहा है। वह कई बार सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार जैसे कई बड़े विभिन्न जिला, राज्य आदि पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उनकी हमेशा से एक मददगार सलाहकार और दूरदर्शी शिक्षक की छवि रही है।
स्कूल के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत होंगे। उनका फोकस स्कूल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर रहेगा।
Originally posted 2022-08-25 03:30:20.