कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद हिमाचल के कांगड़ा में सियासी घमासान
Himachal Election 2022: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद हिमाचल के कांगड़ा में सियासी घमासान
देशआदेश
विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए बुधवार रात तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांगड़ा में सियासी घमासान मच गया है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए बुधवार रात तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांगड़ा में सियासी घमासान मच गया है। पूर्व विधायकों सहित कुछ वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने की खिलाफत से कई नेताओं में नाराजगी बढ़ गई है। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में इन रुष्ट नेताओं ने प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की। गुरुवार दोपहर बाद नई दिल्ली में कांगड़ा के कांग्रेस नेताओं चंद्रकुमार, यादवेंद्र गोमा, केवल सिंह पठानिया, सुधीर शर्मा और जगजीवन पाल ने प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की।
सूत्रों ने बताया कि बुधवार को हुई बैठक के दौरान जिला के कुछ पुराने नेताओं को जिताऊ उम्मीदवार नहीं बताते हुए इनकी जगह नए लोगों को पार्टी में शामिल करने की वकालत की गई है। ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल करने को कहा गया, जिन्होंने अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। बुधवार देर रात को स्क्रीनिंग कमेटी की यह बातें बाहर आने पर कांगड़ा जिला के कांग्रेस नेताओं में खलबली मच गई। वीरवार दोपहर बाद दिल्ली पहुंच कर इन नेताओं ने सबसे बड़े जिला कांगड़ा में गुटबाजी थामने को किसी के भी चहेतों को टिकट न देने की वकालत की। नए लोगों को पार्टी में शामिल कर प्रत्याशी बनाने की कवायद को लेकर भी कड़ा विरोध जताया।
भाजपा से नाराज नेताओं के संपर्क में
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता कांगड़ा में भाजपा से नाराज चल रहे नेताओं के संपर्क में हैं। इन भाजपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल कर टिकट देने के लिए दिल्ली तक वकालत की गई है। बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस बाबत विस्तृत चर्चा भी हुई है।