Sep 8, 2024
LOCAL NEWS

अंबोया में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू, जिला परिषद सदस्य ने किया शुभारंभ: राजेन्द्र

अंबोया में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू, जिला परिषद सदस्य ने किया शुभारंभ: राजेन्द्र

 

स्वच्छता, नशा व यातायात के नियमों के बारे लोगों को किया जागरूक:नरेंद्र

 

न्यूज़ देशआदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ, जिस के मुख्य अतिथि मामराज शर्मा जिला परिषद सदस्य रहे।

कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि एनएसएस शिविर शुक्रवार से गुरुवार तक चलेगा जिसमें की 21 बॉयज 32 गर्ल्स वॉलिंटियर्स भाग ले रही हैं। सात दिवसीय शिविर में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा लगाए गए।

औषधीय पौधों की गुड आई तथा निलाई की जाएगी जोकि कुरावली फॉरेस्ट एरिया में 580 पौधा लगाया गए है । स्कूल द्वारा गोद लिए गए गांव चिलोई में गलियों तथा गांव में सभी लोगों को नशा व साफ सफाई के बारे में जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित एसएमसी अध्यक्ष अनुज भंडारी, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, पुलिस विभाग से आसिफ अली व मीनाक्षी कुमारी ने बच्चों को अपने विचारों से अवगत कराया तथा नशा व यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर वार्ड सदस्य अनीता देवी और महिला मंडल अध्यक्षा बाला भंडारी स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य अफनीश शर्मा, सुदेश शर्मा कार्यवाहक प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह नेगी, इन्द्र राणा प्रवक्ता, ओम प्रकाश शर्मा प्रवक्ता, मामराज तोमर प्रवक्ता ,बलराज काला अध्यपाक, शीला नेगी प्रवक्ता, नीमा देवी अध्याक,
आशा देवी अध्यापक तथा फीमेल प्रोग्राम आफिसर बलवंत कौर मैडम उपस्थित रहे।