Dec 12, 2024
HIMACHAL

लापता बच्चे को ढूंढने में करें मदद ,परिवार ने मीडिया से लगाई गुहार

जरूरी सुचना

लापता बच्चे को ढूंढने में करें मदद ,परिवार ने मीडिया से लगाई गुहार

न्यूज़ देशआदेश

किंशूक परमार पुत्र श्री खत्री राम परमार सोमवार शाम लगभग 5:00 बजे के करीब बीकानेर मिष्ठान भंडार के समीप से अचानक गुम हो गया परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन कई घंटो बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है।

बच्चे के परिजन बहुत परेशान हैं यदि किसी को भी इस बच्चे की कोई सूचना मिलती है तो वो 97 366 55011, 98058 35444, 8219 12 1754, 82 19019 768 इन दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकता है