फूलपुर शमशेरगढ़ से बीडीसी पद पर पप्पी सैनी ने ठोकी ताल

फूलपुर शमशेरगढ़ से बीडीसी पद पर पप्पी सैनी ने ठोकी ताल
देशआदेश, पांवटा साहिब।
विकास खंड पांवटा की ग्राम पंचायत फूलपुर शमशेरगढ़ से भाई पप्पी सैनी ने बीडीसी पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। सैनी परिवार से संबंध रखने वाले पप्पी सैनी अपने सौम्य स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वह पंचायत से इस पद के लिए प्रबल, दमदार और सीट जिताऊ उम्मीदवार साबित हो सकते हैं। पप्पी सैनी ने पंचायत की प्रबुद्ध जनता से अपील की है कि
“आप मुझे इस पद पर चुनाव लड़ने का अवसर दें। मैं आपके आशीर्वाद और समर्थन से आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। निष्पक्ष विकास मेरा मुख्य मुद्दा रहेगा। आप सभी अपना समर्थन, वोट और सहयोग अवश्य दें।