Dec 4, 2025
LOCAL NEWS

गोबिंदघाट बैरियर पर गाड़ी से चार लाख रुपये की नकदी बरामद

Himachal Election : गोबिंदघाट बैरियर पर गाड़ी से चार लाख रुपये की नकदी बरामद

न्यूज़ देशआदेश

 

पांवटा साहिब ।

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सर्विलांस टीम, पुलिस और पैरा मिलिट्री की टीमें हर वाहन कर रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर उत्तराखंड से आ रही एक कार से चार लाख रुपये नकदी बरामद की गई। कार मलिक नकदी के बारे में पूरी डिटेल नहीं दिखा सका। लिहाजा नकदी को जब्त किया गया है।

जानकारी अनुसार उत्तराखंड से आ रही कार से चार लाख बरामद किए गए हैं। मौके पर इस पैसे को लेकर कार का मालिक लेनदेन के कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके बाद संदेह के आधार पर सर्विलांस टीम ने गाड़ी और पैसे को जब्त कर लिया है और कार मालिक को सुबह तक नकदी के बारे में पूरी डिटेल देने का समय दिया गया है। एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Originally posted 2022-10-28 23:12:32.