Nov 14, 2024
LOCAL NEWS

चौधरी किरनेश जंग को समर्थकों ने सिक्कों से तौला, ज़िन्दवाद के लगे नारे

चौधरी किरनेश जंग को समर्थकों ने सिक्कों से तौला, ज़िन्दवाद के लगे नारे

 

पांवटा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चौ.किरनेश जंग ने क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों में समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क…

 

न्यूज़ देशआदेश

 

पांवटा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग को सिक्कों से तौला गया तो वह 72 किलो के हुए। 72 किलो सिक्कों का बंदोबस्त पूर्व प्रधान अकबर अली समेत कांग्रेस समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने किया था।

पांवटा विधानसभा सीट से चौधरी किरनेश जंग ने क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। डोर-टू डोर जाकर उन्होंने जनआशीर्वाद मांग। जिसमें उन्हें प्रत्येक गांव में सभी समाज के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

क्षेत्र के गांव कुंजा मतरालियों में उन्हें तराजू में बैठाकर सिक्कों से तौला गया। कांग्रेस समर्थकों के लोगों ने उन्हें सिक्कों से तौलकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी का सम्मान बढ़ाया। इस दौरान समर्थकों ने ज़िन्दवाद के नारे लगाए । साथ ही प्रत्याशी ने कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत कराया ।

चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने केवल अपने चेहतों को फायदा पहुंचाया है। लेकिन आने वाला समय कांग्रेस का होगा। जो बिना किसी भेदभाव के सरकार चलाती है। उन्होंने उपस्थित समर्थकों, कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों का भरपूर धन्यवाद किया।