Nov 14, 2024
POLITICAL NEWS

बनौर गांव में मनीष तोमर के समर्थन में उमड़ा लोगो का हुजूम

बनौर गांव में मनीष तोमर के समर्थन में उमड़ा लोगो का हुजूम

उत्तराखंड सीएम धामी के आने से भी कम नहीं हुआ तोमर के प्रति लोगों का जोश

न्यूज़ देशआदेश

आंजभोज क्षेत्र के गांव बनौर में निर्दलीय प्रत्याशी मनीष तोमर के समर्थन में विशाल जनसभा हुई। जिसमें बनौर, शिवा, भरली समेत तमाम आंजभोज पंचायतों के लोगों ने शिरकत की।

 


मनीष तोमर ने जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होनें कहा कि बनौर मेरा दूसरा काम है। जन्म बेशक भैला में लिया, लेकिन रोजी-रोटी मेरी व मेरे परिवार की इसी बनौर से चल रही है। पिछले 20 सालों से मेरा नाता यही से जुड़ा हुआ है। यहीं से मेरी रोजी-रोटी चली हुई है। अपने गांव मे कम बल्कि बनौर में आना-जाना मिलना-जुलना ज्यादा लगा रहता है।

आज इस जनसभा में जो आंजभोज की तमाम पंचायतों से जो जनसमर्थन मेरे पक्ष में देखने को मिल रहा है। यह मेरे लिए बड़ी उत्साहजनक बात है।

भले ही आज भारतीय जनता की एक जनसभा में उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री इसी क्षेत्र के भगानी साहिब में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे, बावजूद इसके मेरे समर्थन नहीं रुके और बनौर में आयोजित छोटी सभा को विशाल जनसभा में तब्दील कर मेरा हौंसला और मान बढ़ाया। इसके लिए में आप सभी उपस्थितजनों का आभारी एवं ऋणी रहूंगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह, बढ़ाना पंचायत प्रधान देवराज नेगी, विशन सिंह ठेकेदार, सीएस चौहान, धर्म सिंह चौहान, जगत सिंह तोमर, राकेश चौहान, अनिल चौहान, परवीन चौहान, गुरुदत चौहान, अनिल आदि सैंकड़ो समर्थक उपस्थित रहे।