Jun 12, 2025
LOCAL NEWS

नाबार्ड के सौजन्य से राज्य सहकारी बैंक ने लगाया शिविर

नाबार्ड के सौजन्य से राज्य सहकारी बैंक ने श्यामपुर भूड़ में लगाया शिविर

 

राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से करवाया अवगत, दर्जनों महिलाओं ने लिया भाग:गोयल

 

देशआदेश

 

नाबार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सालवाला-पुरुवाला की ओर से गांव श्यामपुर भूड़ में एक दिवसीय वितीय डिज़िटल साक्षरता जागरूकता शिविर लगाया गया।
इस एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर में शाखा प्रबंधक अजय गोयल ने विभिन्न बैंकिंग
योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला | इस दौरान बताया कि बचत कैसे की जाती
है व उसके साथ बैंक से कौन- कौन से वितीय सहायता एवम ऋण तथा बीमा होती है । उन्हें बताया गया कि आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार के लिए कैसे कदम उठाए। वितीय प्रबंधन किस तरह हो, आदि संबंधित जानकारी दी।

इस अवसर पर रमशेला देवी, बाला देवी, रजनी, राजकुमारी, कुसुम, रेशा, फुल्लो देवी, धर्मो देवी, सुनीता, निर्मला आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।

Originally posted 2022-08-18 10:12:10.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *